रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- किच्छा। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने मंगलवार को मंडी समिति के क्रय केंद्र पर पहुंचीं सम्भागीय खाद्य नियंत्रक लता मिश्रा से नाराजगी जताते हुए धान तौल में गड़बड़ी और घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। डॉ. उपाध्याय ने आरोप लगाया कि बीते 14 अक्तूबर से मंडी में लगभग 10 हजार कुंतल धान खुले आसमान के नीचे बिना तौले पड़ा है। बिचौलियों द्वारा बाहरी राज्यों से धान लाकर उत्तराखंड की खतौनी से तौल कराने का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह किसानों के साथ सरासर अन्याय है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय और उपजिलाधिकारी गौरव पांडेय से फोन पर वार्ता कर धान खरीद की लिमिट बढ़ाने की मांग की। साथ ही सुझाव दिया कि हल्का पटवारियों की कमेटी बना...