अमरोहा, अक्टूबर 16 -- गजरौला, संवाददाता। नगर की मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र पर धान में खामी बताते हुए तौल से इनकार करने पर किसान भड़क गए। किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने किसानों को समझाकर शांत कराया और धान की तौल कराई। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर क्षेत्र के गांव निवासी कई किसान मंडी समिति केंद्र पर धान बेचने के लिए लेकर आए थे। आरोप है कि केंद्र प्रभारी ने धान की गुणवत्ता सही न होने की बात कहते हुए तौल कराने से मना करा दिया। किसान नाराज होकर हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि सही धान को खराब बताकर तौलने से इनकार किया जा रहा है। यही वजह है कि तमाम किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर धान लेकर नहीं पहुंच रहे। इसी रवैये के चलते किसान सस्ते दाम पर व्यापारियों को बेचने के लिए मजबूर है...