प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- देल्हूपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धान की कटाई के बाद ढुलाई के रेट को लेकर ट्रैक्टर मालिक और धान मालिक के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष से दो लोग घायल हो गए और ट्रैक्टर मालिक की दो बाइक में तोड़फोड़ हुई। घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस जांच कर रही है। देल्हूपुर थानाक्षेत्र के तौकलपुर निवासी नितिन शनिवार अपराह्न करीब दो बजे मशीन से धान की कटाई करा रहा था। कटाई के बाद धान को घर तक पहुंचाने के लिए गांव के जुबैर का ट्रैक्टर लगा था। मशीन से कटाई के बाद एक ट्राली नितिन के घर तक पहुंचाने के 300 रुपये तय हुआ था। लेकिन धान एक ट्रॉली से अधिक हो गया। जिसे नितिन 10 बोरी में भरकर उसी ट्रॉली पर खुले धान के ऊपर लाद दिया। जुबैर उसके लिए 300 की बजाय 500 रुपये मांगने लगा। कहासुनी के बाद 400 रुपये में तय हुआ लेकिन नितिन को यह...