बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रशासन की ओर से मंडल में स्वीकृत क्रय केंद्रों पर धान की ढुलाई के लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। एक नंवबर से धान खरीद शुरू होगा। इसके लिए शासन के निर्देशों पर खाद्य रसद विभाग ने केंद्रों पर धान की ढुलाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगा है। गुरूवार को खाद्य विभाग ने मंडल के 92 धान क्रय केंद्रों पर लॉटरी व्यवस्था से धान क्रय के लिए टेंडर प्रकिया रोडवेज स्थित मैरेज लान में लॉटरी का आयोजन हुआ। विभाग ने लॉटरी व्यवस्था में हंगामें के आसार को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया था। गेट पर तैनात कर्मियों ठेकेदारों का परिचय देने के बाद ही लॉटरी में शमिल हो रहे थे। आरफसी रविशंकर मिश्रा, आरएमओ दिनेश चन्द्र मिश्रा, डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार राय आदि की देखरेख में धान क्रय केंद्रों पर धान ढुलाई के लिए...