पलामू, नवम्बर 25 -- पाटन, प्रतिनिधि। नावाजयपुर थाना के कसवाखाड़ पंचायत के लेदगाई गांव में मंगलवार को धान झाड़ने के दौरान थ्रेशर मशीन और ट्रैक्टर में आग लग गई। इस दुर्घटना में थ्रेशर मशीन के टायर सहित अधिकांश पार्ट्स जल गए हैं जबकि ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने पानी के डालकर आग बुझाया। नावाजयपुर के थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने बताया है ट्रैक्टर एवं धान का बोझा जलने की सूचना मिली है। आवेदन नहीं मिला है कि कितनी की क्षति हुई है। लेदगाई के भुक्तभोगी किसान विजय गिरी के अनुसार बगल के गांव के मुमताज अंसारी की थ्रेशर मशीन से धान झाड़ने का काम करवा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर के इंजन से आग की चिंगारी निकलने लगी। आग की चपेट में आकर ट्रैक्टर पूरी तरफ जल गया है। आधा दर्जन किसानों का धान का बोझा भी जलकर राख हो गया है। विशु गिरी...