घाटशिला, नवम्बर 20 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ के कानस गांव में बुधवार को चलती धान झारने वाली मशीन में आठ साल के बच्चे का हाथ चले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे उसके हाथ के पंजे और कंधे में गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद घायल अभिषेक पाल को पिता दीपक पाल तत्काल धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाये, जहां डॉक्टर ने देखने के बाद तत्काल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अग्रसारित कर दिया। वहीं, परिजन बच्चे को इलाज के लिए निजी खर्चे पर परिजन झाड़ग्राम लेकर चले गए। परिजनों के अनुसार, धान झारने वाली मशीन से धान की झड़ाई हो रही थी, इसी क्रम में अभिषेक खेलते-खोलते अपना हाथ मशीन में डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...