लातेहार, नवम्बर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि । ग्राम पोखरीकला के बूढ़ा ढोंढ़ा स्थित प्यारी साव के खेत में बुधवार को धान झाड़ रहे थ्रेसर मशीन के ट्रैक्टर की इंजन में अचानक आग लग गई। इसमें ट्रैक्टर और आसपास में रखे धान के सैकड़ों बोझे धू-धू जलकर राख हो गई तथा थ्रेसर मशीन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक रंजन और सहयोगी प्रेमचंद प्रसाद ने आनन-फानन में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पानी से बुझाकर आग पर काबू पाया।इस तरह वहां पास में धान की कटाई कर रहे अन्य कई लोग आग की लपटों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। वहीं ट्रैक्टर में आग लगने के बारे पूछे जाने पर चालक ने फिलहाल कुछ भी कहने में असमर्थता जताई। समाचार भेजे जाने तक इसकी सूचना बरवाडीह पुलिस को नहीं दी जा सकी थी। वहीं ट्रैक्टर में आग लगने की घटना से आसपास क...