गोंडा, सितम्बर 18 -- गोण्डा। जिले में खरीफ सीजन की बुवाई के दौरान किसानों को गुणवत्ताहीन बीज बेचने वाले दुकानदारों पर कृषि विभाग ने कार्रवाई की है। विभागीय जानकारी के मुताबिक अगस्त माह में धान, चरी, मक्का, उर्द सहित कई फसलों के बीच के कुल 117 नमूने जांच के लिए अलग अलग तिथियों में लैब को भेजे गए थे। इनमें धान के दो और चरी का एक नमूने की रिपोर्ट फेल आई है। इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने तत्काल तीनों दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। अभी 17 नमूनों की रिपोर्ट नहीं आई है। तीन दुकानदारों पर हुई कार्रवाई: जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मनकापुर तहसील क्षेत्र के दो दुकानदारों पर गलत बीज बेचने को लेकर कार्रवाई की गई है। इनमें वर्मा बीज भंडार मछली गांव, द्विवेदी बीज भंडार अंधियारी और सदर तहसील क्षेत्र में पांडेय ट्रेडर्स इटियाथोक का लाइसेंस निरस्त...