फतेहपुर, जुलाई 7 -- विजयीपुर। विपणन शाखा द्वारा खोले गए धान क्रय केंद्र में लगभग दो करोड़ के धान घोटाला के आरोपी केंद्र प्रभारी की अग्रिम जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। आरोपी केन्द्र प्रभारी की तलाश के लिए पुलिस गैर जनपद में खाक छान रही है। जोकि अभी तक पुलिस के गिरफ्त से दूर है। कृषि उत्पादक मंडी किशनपुर में विपणन शाखा के धान क्रय केंद्र खोला गया था। जहां केंद्र प्रभारी प्रेम प्रकाश भारती द्वारा लगभग 2 करोड रुपए का धान खरीद कर सरकार को नहीं दिया गया। धान खरीद की लगभग दो करोड़ की रकम हड़प लिया था। मामले में जांच के बाद क्षेत्रीय विवरण अधिकारी भीम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद से केन्द्र प्रभारी फरार चल रहा है। अपने बचाव के लिए आरोपी केन्द्र प्रभारी ने हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा था और अग्रिम जमानत कि याचिका द...