गिरडीह, अप्रैल 10 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा में स्थित एक धान गोदाम में गुप्त सूचना के आधार पर खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन ने बुधवार देर शाम छापेमारी की। छापामारी के दौरान अंधकार हो जाने के कारण जांच को बीच में रोकना पड़ा और अनुमंडल अधिकारी ने जमुआ बीडीओ को गोदाम सील करने का निर्देश दिया। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि छापामारी के क्रम में मिड डे मील में उपयोग होनेवाला चावल व्यापक स्तर पर मिला है। अंधकार होने के कारण पूरी जांच नहीं हो सकी। अनुमंडल अधिकारी ने स्थानीय बीडीओ अमल कुमार को गोदाम सील करने का निर्देश दिया है। कहा कि दिन के उजाले में पूरी जांच की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक गोदाम को सील करने की प्रक्रिया चल रही थी। बता दें कि उक्त गोदाम जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग में रतनपुर के पास स्थित है।

ह...