सिद्धार्थ, अप्रैल 15 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में शीघ्र ही कई और नाम सामने आ सकते हैं जिनको पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने धान-गेहूं परचेज खाते से गलत भुगतान किया है। जांच टीम बैंक से ऐसे लोगों की पूरी कुंडली निकाल कर नकले कसने में लग गई है। वहीं जांच में दो नए लोगों का नाम सामने आने के बाद पीसीएफ के वर्तमान जिला प्रबंधक ने सिद्धार्थनगर थाने में दोनों कर्मियों समेत दो नए लोगों पर शनिवार को केस दर्ज करा दिया है। दो नए लोगों पर केस दर्ज होने के बाद घोटालेबाजों में हड़कंप मच गया है। जिले में धान खरीद घोटाले में अब तक 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में नित नया मामला सा...