सीतापुर, अक्टूबर 5 -- सीतापुर, संवाददाता। किसान मंच की मासिक बैठक रविवार को मंच के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा वर्तमान में शासन पर प्रशासन कुछ इस तरह हावी है कि जन प्रतिनिधियों को बेचारा बनकर रहना पड़ रहा है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है। धान खरीद में सिर्फ 65 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ विगत आठ वर्षों में गन्ना मूल्य के नाम पर सिर्फ 30 रुपए की बढ़ोत्तरी किसानों के साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान न होने तक संघर्ष जारी रहेगा। जिला अध्यक्ष राकेश बाजपेई ने कहा कि किसान मंच संगठन के संस्थापक गरीबों और पिछड़ों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स...