बांका, दिसम्बर 4 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मालडीह पंचायत के बहियार में लोहागढ़ नदी समीप किसान के धान फसल में लावारिश हालत में एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के शव से दुर्गंध आ रही है। जिससे यह प्रतीत लग रहा है कि दो तीन दिन पहले किसी ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अमर विश्वास, थानाध्यक्ष बबलू कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक लैब टीम द्वारा घटना की तहकीकात की जा रही है। लेकिन देर शाम तक भी शव का शिनाख्त नहीं हो सका है। पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका अस्पताल भेज दिया है। बुधवार को मालडीह के किसान मृत्युंजय सिंह सहित अन्य लोग हार्वेस्टर से धान फसलों क...