लोहरदगा, दिसम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में सोमवार को पंचाइत कर गोइठ का 17वां संस्करण आयोजित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पंचायतों के मुखिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर से प्रारंभ होने वाला है। इसके लिए लोहरदगा जिला में 25 धान अधिप्राप्ति केंद्र निर्धारित किये गये हैं। इच्छुक किसान इन्हीं 25 धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर अपना धान दें। ताकि सरकार की ओर से बेहतर मूल्य आपको प्राप्त हो सके। किसानों को संबंधित लैम्प्स और एफपीओ में धान देने के एक सप्ताह के उपरांत सरकार द्वारा उन्हें धान की कीमत एकमुश्त दी जाएगी। जिला के किसानों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना निबंधन करायें और धान का बेहतर मूल्य पाएं। किसान अपना निबंधन निर...