बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- धान खरीद शुरू, पहले दिन 9 किसानों से 68 टन खरीद चयनित समितियों को एक लॉट के लिए मिला कैश क्रेडिट साधारण धान 2369 तो ए ग्रेड वाला 2389 रुपए क्विंटल फोटो धान : मेघी नगवां पैक्स में धान बेचने के बाद रसीद देते जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद व पैक्स अध्यक्ष। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में शनिवार से सरकारी दर पर धान की खरीद शुरू हो गयी। पहले दिन नौ किसानों से करीब 68.300 टन धान खरीद की गयी। बिहारशरीफ की मेघीनगवां, नगरनौसा की खजुरा, सरमेरा की केनार, चंडी की नरसंडा, एकंगरसराय की तेल्हाड़ा, अस्थावां की नोआवां, रहुई की सोनसा , थरथरी की छरियारी और हिलसा की जूनियर पैक्स में पहले दिन धान की खरीद की गयी। जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि अबतक 142 पैक्स और 13 व्यापार मंडलों को धान खरीद की अनुमति ...