शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो 03: पुवायां मंडी में क्रय केंद्रों के निरीक्षण के बाद अपर आयुक्त प्रीति जायसवाल ने जानकारी दी। पुवायां, संवाददाता। धान खरीद को पारदर्शी और सुचारू बनाने के क्रम में अपर आयुक्त बरेली प्रीति जायसवाल ने शनिवार और रविवार को पुवायां मंडी में दो चरणों में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहराई से पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान किसानों की शिकायों सुनी। उन्होंने तत्काल सख्त रूख अपनाते हुए सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार की शाम उनके निरीक्षण के दौरान कई किसानों ने धान तौल में देरी, केंद्रों पर अव्यवस्था और कथित दलालों की गतिविधियों को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। इसके बाद अपर आयुक्त रविवार सुबह पुनः मंडी पहुंचीं। यहां उन्होंने अवनीश अवस्थी, शीशराम, पवन मिश्रा, राहुल और शिवकुमार से लिखित शिकायतें लेकर कार्रवाई का भरो...