बिहारशरीफ, दिसम्बर 15 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार चंद्रा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले में इस वर्ष करीब सात लाख 52 हजार टन से अधिक धान का उत्पादन हुआ है। यह पिछले साल की तुलना में एक लाख 15 हजार टन ज्यादा है। इसके बावजूद सरकार ने धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य घटाकर करीब एक लाख साठ हजार टन तय किया है। लक्ष्य कम होने से पैक्स और व्यापार मंडलों के लिए सभी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद पाना मुश्किल होगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर कम से कम तीन लाख टन किया जाए। ताकि, अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...