लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- मंडी समिति में लगे धान क्रय केंद्रों पर किसान धान न खरीदने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि क्रय केंद्र प्रभारी उनको मानक का बहाना बनाकर टाल रहे हैं और किसी खास गल्ला आढ़ती को धान तुलवाने की बात कहते हैं। मंडी समिति में छह धान क्रय केंद्र लगे हैं। किसानों का कहना है कि इन पर बेहद सुस्त रफ्तार से तौल हो रही है। इसी वजह से काफी लंबे समय से किसानों की धान लादे खड़ी ट्रालियों की लाइन लग गई है। किसान गोविंद बंसल ने बताया कि उनकी 22 दिनों से ट्राली खड़ी है लेकिन किसी ने किसी बहाने तौल नहीं की जा रही है। इनसे सेटिंग वाले आढ़तियों के पास धान बेचने को कहा जाता है। किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्रों पर नाममात्र को खरीद हो रही है लेकिन रोज किसानों के अंगूठे लगवाकर कागजों में खरीद दिखाई जा रही है। क्रय केंद्र प्रभारी धान रख...