बगहा, नवम्बर 27 -- इनरवा, एक संवाददाता। अधिकारियों को पीसी(कमीशन) देने के कारण खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी करना संभव नहीं है। यह बातें एक वायरल ऑडियो में सुखलही पंचायत में पैक्स अध्यक्ष कहते सुनाई पड़ रहे हैं। हालांकि वायरल ऑडियो का पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की एवज मे 80 रुपया साहेब लोगों (बीसीओ, डीसीओ, बैंक, एसएफसी) को कमीशन देना पड़ता है।वही 110 रुपये कुटाई, 60 रुपए भाडा़ सहित 250 रुपये प्रति क्विंटल हमको देना पड़ता है। वहीं पेमेंट करने में भी भागम भाग करना पड़ता है। सरकार बोलती है कि 24 घंटा में पेमेंट हो जाएगा लेकिन हकीकत है कि पेमेंट होने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है। सरकार जो बोलता है करती नहीं।ब...