पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पूरनपुर। राइस मिलों पर धान खरीदने के दौरान हो रही कटौती को लेकर डीएम ने डीएफएमओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। भाकियू टिकैत गुट के युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने डीएम को पत्र देकर मौजूदा समय में राइस मिलों पर हो रही धान खरीद में धांधली को लेकर शिकायत की थी। इसमें कहा कि असम हाईवे पर स्थित एक राइस मिल पर धान खरीदने पर1.50 पैसा मुद्दत की कटौती की जा रही है। अन्य मदों में भी किसानों का शोषण करने का आरोप है। शिकायत पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने डीएफएमओ विजय कुमार को जांच कर कार्रवाई को कहा। बता दें कि तीन अक्टूबर से खरीद होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...