मधुबनी, जुलाई 30 -- मधुबनी। धान खरीद में लापरवाही पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम आनंद शर्मा ने धान खरीद में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वे मंगलवार को शहर के डीआरडीए सभागार में धान अधिप्राप्ति एवं चावल मिलिंग से संबंधित पदाधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों एवं मिलरों के साथ धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में सख्ती दिखाई। बैठक में डीएम ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत अधिप्राप्त धान के विरुद्ध अब तक लंबित सीएमआर की अद्यतन स्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर की। विशेष रूप से 41 ऐसे पैक्स चिन्हित किए गए जिनके पास एक से अधिक लॉट सीएमआर अभी भी लंबित है। उन्होंने इन पैक्स अध्यक्षों, संबद्ध मिलरों एवं संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...