पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद सम्बंधी जनपद स्तरीय कार्यशाला में किसान धान बिक्री हेतु ई उपार्जन पोर्टल व एप पर आवेदन ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। अक्टूबर में होने वाली धान क्रय तैयारी की कार्यशाला गांधी सभागार में हुई। कुल 132 धान क्रय केंद्र पर प्रस्तावित खरीद के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 तय किया गया है। खाद्य विभाग के 32, पीसीयू के 30, पीसीएफ के 26, यूपीएसएस के 35 एवं भाखानि के चार एवं मंडी समिति के पांच धान क्रय केन्द्र खोले गये है। केन्द्रों पर पांच बोरा गांठ उपलब्ध करा दी गई है। अब तक कुल 745 किसानों द्वारा पंजीकरण करा लिया गया है। जिले में 83 राइस मिलों का सत्यापन ई-उपार्जन के माध्यम से किया गया है। डीएफएमओ विजय कुमार ने बत...