सोनभद्र, फरवरी 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। धान खरीद के मामले में मंडल में सोनभद्र तीसरे स्थान पर है। जबकि मिर्जापुर पहले व भदोही तीसरे स्थान पर है। किसानों के नहीं पहुंचने के चलते समय से पहले ही जिले के 43 केंद्र बंद कर दिए गए हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 109 फीसदी धान की खरीद जनपद में कर ली गई है। जिले में शासन की तरफ से एक नवंबर से धान खरीद की शुरूआत की गई थी, जो 28 फरवरी तक चलेगी। जनपद में एक लाख पांच हजार हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था। जिसको विभाग की तरफ से पहले ही लक्ष्य से अधिक खरीद कर ली है। एक लाख पांच हजार के सापेक्ष एक लाख 15 हजार एमटी धान की खरीद जनपद में की गई है। यानी लक्ष्य से दस हजार एमटी अधिक धान खरीद कर सोनभद्र मंडल में दूसरे स्थान पर है। जबकि मिर्जापुर एक लाख 57 हजार लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख 82 हजार एमटी यानी 114 फीसदी...