बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- धान खरीद में बिचौलियागिरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और किसान हितैषी बनाएं जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश फोटो 20मनोज02- कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में गुरुवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी। डीएम ने धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने पर विशेष जोर देते हुए कई निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धान खरीद में किसी बिचौलिये की संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धान के बदले चावल जमा कराने में लापरवाही बरतने वाली पैक्सों को कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिया कि धान खरीद का कार्य नियमानुसार किया जाए और प्रक्रिया में किसी भी...