सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले में शामिल बड़े घोटालेबाजों की संपत्ति की भी जांच शुरू हो गई है। पुलिस ऐसे घोटालेबाजों की संपत्ति का पूरा ब्योरा जुटा रही। घोटालेबाजों में कई ऐसे लोग हैं जो पिछले कुछ वर्षों में अचानक से धनाड्य हो गए हैं। ऐसे लोगों की संपत्ति की जांच शुरू होते ही हड़कंप मच गया है। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में 11 करोड़ के घोटाले का मामला पकड़ में आया था। मामले में पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व सहायक गणक उमानंद उपाध्याय सहित आधा दर्जन केंद्र प्रभारियों पर सिद्धार्थनगर, बांसी, खेसरहा, त्रिलोकपुर व चिल्हिया थाने में केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद जांच एसआईटी को सौंप दी गई। सीओ सुजी...