वार्ता, दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में धान खरीद में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां अपर जिलाधिकारी ने दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है। वहीं फर्जी सत्यापन कराने वाले बिचौलियों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उधर, प्रशासन के इस एक्शन के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि तहसील पुवायां तथा तिलहर में फर्जी तरीके से जिन्होंने धान की फसल नहीं लगाई थी उनकी फसल का सत्यापन कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने बाजार से धान खरीद कर धान केंद्रों पर भेज दिया। लगातार शिकायत मिलने पर उन्होंने अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कराई। उन्हें शिकायत मिली थी कि तिलहर तथा पुवाया में दो लेखपालों ने बिना जांच किए मांग पत्र के आधार पर किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल ...