बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से मिलकर किसानों से धान खरीद न किए जाने के संबंध में मांग पत्र सौपा। जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि एक तरफ सरकार कह रही है कि हर किसान का धान खरीदा जाएगा, लेकिन खरीद प्रभावित होने से किसान मजबूरी में 1600 से 1700 रुपये में बिचौलियों को बेच रहे हैं। बिचौलियों पर समर्थन मूल्य पर धान न खरीदने पर कार्रवाई किए जाने, क्रय केंद्रों पर धान की उठान तेज कर खरीद शुरू कराने आदि मांग की। किसान नेता लालजी यादव ने बताया कि जनपद की सभी नहरों की ठीक से सफाई कराई जाए। जिससे टेल तक पानी पहुंच सके। मोहलिया रजबहा की दोबारा सफाई कराई जाए। इस मौके पर किसान नेता केके गुड्डू यादव, मोहित सैनी, सुनील यादव, मोनू रस्तोगी आदि मौजूद रहे। ...