हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। जनपद में चल रही धान खरीद प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। वर्तमान समय में लक्ष्य के मुकाबले खरीद की गति को बढ़ाने के लिए 34 नए धान खरीद केंद्र खोले जा रहे हैं। डिप्टी आरएमओ ने बताया अब तक निर्धारित कुल लक्ष्य दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 54 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है, जो कुल 23 प्रतिशत है। डिप्टी आरएमओ निहारिका ने बताया खरीद की रफ्तार को बढ़ाने और किसानों को अधिकतम सुविधा देने के उद्देश्य से जनपद में नए क्रय केंद्र खोले जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में 97 क्रय केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन अब 34 नए क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं। इन नए केंद्रों के शुरू होने से किसानों को दूर-दराज तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें समय से भुगतान व न्यूनतम ...