रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा क्षेत्र में धान खरीद में तेजी आने लगी है। अब सहकारिता (कोऑपरेटिव) केंद्रों पर भी धान की आवक शुरू हो गई है। शनिवार तक कोऑपरेटिव के कांटों पर 7,964 कुंतल धान की तौल की जा चुकी थी। वहीं मंडी में कच्चा आढ़ती के माध्यम से 90,200 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है। मौसम में सुधार के साथ खेतों में धान की कटाई और तौल दोनों में तेजी आ गई है। खेतों में नमी कम होने से किसान अब दिन-रात कंपाइन मशीनों से कटाई में जुटे हैं, ताकि किसी भी संभावित बारिश से पहले फसल बेच सकें। एडीओ कोऑपरेटिव जगदीश गिरी ने बताया कि शनिवार तक 7964 कुंतल धान की तौल हो चुकी है। वहीं खाद्य विभाग के एसएमआई ने जानकारी दी कि विभाग के कांटों पर अब तक 4,021 कुंतल और कच्चा आढ़त पर 90,200 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि...