पीलीभीत, दिसम्बर 6 -- पीलीभीत/पूरनपुर। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को प्राथमिकता और सुविधा देने के निर्देशों के क्रम में जब धान खरीद केंद्रों पर अधिकारियों ने जांच शुरू की तो खलबली मच गई है। केंद्र पर धान खरीद के आंकड़े चेक करने के दौरान पूरनपुर क्षेत्र में घपलेबाजी खुल कर सामने आ गई। यहां धान केंद्र प्रभारी और समिति के सचिव पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश एआर कोऑपरेटिव ने दिए हैं। दरअसल एक अक्टूबर से चल रही धान की खरीद के बीच लगातार बिचौलियों के हावी होने की सूचनाएं सामने आ रहीं थीं। इस पर अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने खुद निर्देशित किया और कहा कि किसानों को शासन की नीतियों का लाभ मिलना चाहिए। इसके बाद डीएम ज्ञानेंद्र सिंह समेत अधिकारियों ने कंट्रोल रूम समेत अन्य संसाधनों से खरीद पर सख्ती करते हुए शिकंजा कसा गया है। धान खरीद में किसानों को...