मोतिहारी, मई 13 -- अरेराज, निज संवाददाता। सलहां पैक्स के द्वारा धान खरीद में गड़बड़ी मामले में बीडीओ ने डीडीसी को रिपोर्ट भेज दी है। वर्ष 2024-25 अंतर्गत किसानों से धान खरीद में गड़बड़ी करने के लगाए गए आरोप की जांच करने के दौरान बीडीओ को पैक्स अध्यक्ष द्वारा सहयोग नहीं किया गया है। ग्रामीण सुमित कुमार सिंह द्वारा डीडीसी को आवेदन देकर उक्त पैक्स पर भूमिहीन किसानों के नाम पर बिचौलिए से मिलकर धान खरीद कर राशि की उगाही का आरोप लगाया गया था। बीडीओ आदत्यि नारायण दीक्षित ने बताया कि धान खरीद की गड़बड़ी की शिकायत की जांच में पैक्स अध्यक्ष की ओर से सहयोग नहीं किया गया है। जिस संदर्भ में डीडीसी को रिपोर्ट भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...