पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पूरनपुर। खरीदे गए धान और किसानों द्वारा लाए गए धान की क्वालिटी चेक की जाएगी, ताकि चावल की रिकवरी ठीक हो सके। इसको लेकर जल्द ही केंद्र सरकार की टीम आएगी। इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। मौजूदा समय में जिले में धान खरीद चल रही है। केंद्रों पर किसानों का धान भी मंडी में पडा हुआ है। वहीं काफी मात्रा में किसानों का धान खरीदा भी जा चुका है। ऐसे में कहीं कहीं से धान की क्वालिटी को लेकर भी मामला सामने आ रहा है। केंद्रों पर किस स्तर का धान खरीदा गया है, मानक पर है कि नहीं। इसकी जांच के लिए केंद्र सरकार की ओर से कमेटी को बनाया गया है। यह टीम पूरे प्रदेश के जिलों में जाकर जांच कर रही है। यहां पर भी टीम किसी दिप भी आ सकती है। इसको लेकर अधिकारी काफी सक्रिय हो गए हैं। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने बताया कि जिले में टीम आना है। टीम केंद...