रामपुर, अक्टूबर 13 -- कस्बा में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक में जिला महासचिव होरीलाल राजपूत ने कहा धान खरीद में किसानों का शोषण हो रहा है। कम दाम में किसानों का धान खरीदा जा रहा है। मंडल उपाध्यक्ष मीनू यादव ने कहा की कोसी नदी का कटान गांवों के काफी नजदीक आ चुका है, जिसकी वजह वहां पर रोजाना हो रहा अवैध खनन है। अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी है मगर उन्होंने इस पर रोक नहीं लगाई है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नाजिम सिद्दीकी ने कहा कि अवैध खनन रुकना चाहिए, वरना भाकियू सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष नासिर घोसी, आलम घोसी, सोनू घोसी, रामकुंवर लोधी, फिरासत अली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...