लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति में जोरदार प्रदर्शन कर किसानों का शोषण रोके जाने की मांग की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि धान मिल मालिक किसानों से 2 किलो कर्दा, 20 रुपये पल्लेदारी, 50 रुपये धर्मकाँटा और सीडी के नाम पर 2 प्रतिशत तक की अवैध कटौती कर रहे हैं। किसान पहले से ही खाद, बीज, दवाइयों और सिंचाई के कर्ज से दबे हैं, ऊपर से इस तरह की मनमानी से उनकी स्थिति और बदतर हो रही है। भाकियू ने मांग की है कि किसानों को इन अवैध वसूली से निजात दिलाई जाए और मंडी में पारदर्शी तरीके से बोली लगाकर धान खरीदा जाए। प्रदर्शन में दलजीत सिंह, गंगासागर, सोना सिंह, संजय सिंह, हरमन सिंह, उस्मान सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद ...