रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। धान की फसल के समर्थन मूल्य और अन्य चार प्रमुख मुद्दों को लेकर तराई किसान संगठन सक्रिय हो गया है। बड़ी संख्या में किसानों ने गल्ला मंडी रुद्रपुर में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया और बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। किसानों ने कच्चे आढ़तियों, राइस मिलरों और विभागीय अधिकारियों पर धान खरीद में लूट का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को तराई किसान संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में किसान गल्ला मंडी में एकत्र हुए और धरना देकर बैठक की। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 700 रुपये प्रति कुंतल कम दर पर हो रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। एक अक...