पटना, दिसम्बर 19 -- धान खरीद में अनियमितता बरतने पर सहकारिता विभाग ने दरभंगा के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कुमार विनय को निलंबित कर दिया है। दरभंगा डीएम की अनुशंसा पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। जिला की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति के क्रम में सिंहवाड़ा प्रखंड अन्तर्गत सनहपुर पैक्स की ओर से 155 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति कर संबंधित किसानों को 3 लाख 71 हजार 70 रुपए का भुगतान कराया गया, लेकिन 22 नवंबर 2025 को जिला सहकारिता पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा गोदाम के सत्यापन एवं जांच के क्रम में उक्त पैक्स के गोदाम में मात्र 39 क्विंटल धान ही पाया गया। विभाग ने कुमार विनय का यह कृत्य धान अधिप्राप्ति जैसे महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही एवं समिति द्वारा किसानों से धान खरीद कर सरकारी राशि के गब...