मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। धान खरीद में अनियमितता के तीन साल पुराने मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) प्रशांत कुमार ने कटरा प्रखंड के नगवारा पैक्स के प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया है। साथ ही अगले आदेश तक प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) अजय कुमार को पैक्स का दैनिक कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया। डीसीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि नगवारा पैक्स द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में दो किसान भाइयों से 160 क्विंटल धान की खरीद की गई थी। संयुक्त हिस्सेदारी की जमीन छह एकड़ 15.5 डिसमिल के विरुद्ध की गई थी। जो मानक के अनुसार निर्धारित रकबा से अधिक उपज थी। इसको लेकर गांव के ही शंभू ठाकुर ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां मामला दायरा किया था। इसकी सुनवाई करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जांच के...