मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मड़िहान। सहकारी समिति पचोखरा खुर्द पर धान खरीद बंद होने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र धान खरीद शुरू नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं, सहकारी समिति के क्रयकेंद्र पर धान नहीं खरीदे जाने से किसानों को औने-पौने दाम पर धान बेंचना पड़ रहा है। क्षेत्र के शीतलगढ़ निवासी किसान उमाशंकर सिंह ने बताया कि नवंबर महीना बीत गया पर अबतक क्रय केंद्र प्रभारी कभी बोरा का अभाव, कभी मिलर की समस्या और कभी जगह की समस्या बता कर किसानों से धान नहीं खरीद रहे हैं। धान खरीद नहीं किए जाने से किसानों की रबी की फसल की बुआई के लिए खाद-बीज खरीदने के लिए पैसा नहीं मिल पा रहा है। वहीं, खरीफ की फसल धान की रोपाई के लिए समिति से लिए गए कर्ज की वसूली के लिए संग्रह अमीन दबाव बना रहे हैं। ऐसी स्थिति में...