लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र के मगदापुर में धान खरीद प्रकरण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा किसानों से फ्रॉड कर फरार होने की घटना के बाद मामला गरमाता जा रहा है। इसी संदर्भ में विधायक अमन गिरि किसानों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी संकल्प शर्मा से प्रकरण की प्रगति की जानकारी ली। विधायक ने एसपी से कहा कि घटना गंभीर है और पीड़ित किसानों को न्याय मिलना जरूरी है, इसलिए जांच एवं कार्रवाई को और तेज किया जाए। एसपी संकल्प शर्मा ने टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई का विवरण देते हुए भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। विधायक अमन गिरि ने किसानों को आश्वासन दिया कि न केवल आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होगी, बल्कि किसानों की आर्थिक भरपाई भी प्राथमिकता पर कराई जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि वह किसानों के साथ हैं और आगे भी मजबूती से खड...