सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में धान खरीद व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और किसानों को समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिला अंतर्गत कुल 16 लैम्पस एवं 01 राईस मिल का सर्वसम्मति से चयन किया गया। निर्णय लिया गया कि पूर्व में पंजीकृत किसानों के साथ-साथ नए किसान भी अपना पंजीकरण कराकर निर्धारित लैम्पस में सरकार द्वारा तय एमएसपी पर धान की बिक्री कर सकते हैं। डीसी ने लैंपस में धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अरानी लैम्पस, टैसेरा लैम्पस, पाकरटांड लैम्पस, क्रुशकेला लैम्पस, रैंसिया लैम...