मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने बिलारी की गन्ना समिति स्थित धान क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी न होने व केंद्र प्रभारी के व्यवहार को लेकर नाराज होकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसको लेकर एसडीएम बिलारी को ज्ञापन दिया गया। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शुक्रवार को तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन देकर कहा कि किसानों ने धान को मेहनत के साथ उगाया, अब वह उसे सस्ते में बेचने को मजबूर है। आरोप लगाया कि गन्ना समिति स्थित धान क्रय केंद्र के इंचार्ज विजय राज ने धान खरीदने से मना कर दिया और उनका व्यवहार किसानों के प्रति अच्छा नहीं है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि धान खरीद शुरू नहीं कराई गई तो किसान यूनियन 12 नवंबर से गन्ना समिति पर धरना प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव उदय पाल सिंह,युवा ज...