सीवान, नवम्बर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में धान अधिप्राप्ति की रफ्तार बेहद धीमी बनी हुई है। नवंबर के 29 दिनों में सहकारिता विभाग सिर्फ 1343 मीट्रिक टन धान ही खरीद पाया है। यह स्थिति तब है जब जिले में इस वर्ष कुल 157 समितियों को धान खरीद के लिए अधिकृत किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह आंकड़ा जिले की क्षमता और संभावित लक्ष्य की तुलना में काफी कम है, जिससे स्पष्ट होता है कि खरीद प्रक्रिया अभी अपने अपेक्षित स्तर पर नहीं पहुंच सकी है। प्रारंभिक चरण में महज 42 समितियों ने खरीद कार्य शुरू किया, धान खरीद की प्रक्रिया 01 नवंबर से शुरू हुई थी। प्रारंभिक चरण में महज 42 समितियों ने खरीद कार्य शुरू किया, लेकिन किसान अपेक्षित संख्या में केंद्रों तक नहीं पहुंचे। स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन ने सम...