सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले में शामिल पीसीएफ के तत्कालीन सहायक लेखाकार उमानंद उपाध्याय को बर्खास्त कर दिया गया है। यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लि के प्रबंध निदेशक डॉ.चंद्रभूषण ने जांच में दोष सिद्ध होने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले की जांच में पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी और सहायक लेखाकार उमानंद उपाध्याय दोषी पाए गए हैं। तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लि के प्रबंध निदेशक डॉ.चंद्रभूषण ने पत्र में कहा है कि 17 अगस्त 2024 के अनुसार मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में कुल धान खरीद मा...