सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले में सिद्धार्थनगर पुलिस ने मंगलवार को पुरानी नौगढ़ तिराहे के पास से एक और केंद्र प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धान खरीद घोटाले में अब तक पांच क्रय केंद्र प्रभारियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले में पुलिस पीसीएफ के जिला प्रबंधक, भुगतान अधिकारी व छह केंद्र प्रभारियों सहित आठ लोगों पर केस दर्ज कर चुकी है। इसमें से चार केंद्र प्रभारियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चकुी है। जबकि एक की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई है। सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के महजिदिया गांव निवासी सुजीत कुमार मिश्र पुत्र कृपा शंकर मिश्र बर्डपुर क्षेत्र के...