सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान खरीद घोटाले में शामिल मुख्य आरोपित सहित अन्य की तलाश तेज हो गई है। पुलिस मामले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है। धान खरीद घोटाले में अब तक पीसीएफ के दोनों कर्मियों सहित 10 लोगों पर केस दर्ज हो चुका है। इसमें से पांच गिरफ्तार भी हो चुके हैं पर मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले का मामला सामने आने के बाद पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व सहायक गणक उमानंद उपाध्याय पर सिद्धार्थनगर थाने में 11 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में केस दर्ज हुआ। इसके बाद दोनों कर्मियों ने दर्ज केस के साक्ष्य को मिटाने के लिए पीसीएफ कार्यालय में कूट रचित तरीके से चेक वित...