कन्नौज, फरवरी 8 -- फतेहपुर, संवाददाता। करीब दो माह पूर्व बिन्दकी नगर के कुंवरपुर रोड जाफराबाद बाहर छेत्र स्थित गरिमा ट्रेडर्स से धान खरीद घोटाला मामले में आरोपी मुनीम को पुलिस ने रिमांड में लेकर की गई पूछताछ में कई खुलासे हुए है। केस में नए तथ्य आने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी की भी तलाश शुरू कर दी है। बीते नवंबर माह में गरिमा ट्रेडर्स द्वारा छोटे व्यापारी व किसानों का लगभग दस करोड़ रुपए का धान खरीद कर फार्म संचालक मुनीम व भूमि स्वामी समेत फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस ने फार्म मालिक रमेश चंद्र उर्फ छोटे संचालक उमेश गुप्ता भूमि स्वामी दिनेश चंद्र और मुनीम रवि त्रिपाठी के खिलाफ किसानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने रमेश चंद्र व दिनेश चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था, कुछ दिन बाद ही मुनीम रवि त्रिपाठी ने भी कोर...