कटिहार, नवम्बर 2 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि कटिहार सहित उत्तर बिहार के जिलों में एक नवंबर से धान की खरीद शुरू कर दी गई है। पहले दिन तीन पैक्सों में छह किसानों से 570 क्विंटल धान की खरीद की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में पैक्सों के माध्यम से धान खरीद को लेकर 1596 किसानों ने आनलाइन निबंधन कराया है। धान खरीद को लेकर निबंधित किसानों की संख्या कम है। इसको लेकर सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व कार्यपालक सहायक को किसानों से डोर टू डोर जाकर संपर्क करने तथा पैक्स के माध्यम से धान बेचे जाने को लेकर प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। जिले में 171 पैक्सों को धान खरीद को लेकर स्वीकृति दी गई है। पहले दिन फलका के सालेहपुर पैक्स में चार किसानों से 428 क्विंटल, कोढ़ा के संदलपुर पैक्स में एक किसान से 121 क्विंटल व बारसोई के महेशपुर पैक्स म...