चाईबासा, दिसम्बर 14 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चन्दन कुमार ने बताया है कि सरकार के सचिव खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए की स्वीकृति दी गई है। इसका शुभारंम 15 दिसंबर को निर्धारित है। पंजीकृत किसानों से फोर जी ई-पॉश मशीन से धान क्रय की जायेगी। उपायुक्त ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति को अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विटंल निर्धारित है। एकमुश्त में किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विटंल की दर से पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान की जायेगी, जो किसान धान बेचने को इच्छुक हैं वे ई-उपार्जन पोर्टल पर निबंधित कराना सुनिश्चित करेंगे। किसानों के निबंधन का अनुश्रवण झारखण्ड राज्य धान अधिप्र...