पटना, दिसम्बर 9 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि धान खरीद (अधिप्राप्ति) के 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में राशि का भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। यह भी निर्देश दिया कि चावल आपूर्ति के बाद पैक्सों को एसएफसी समय पर भुगतान सुनिश्चित करे। मंत्री ने मंगलवार को खरीद प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण के लिए पैक्स एवं सरकार के बीच समन्वय मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक बुलायी थी। बैठक में सहकारिता विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे। इस दौरान पैक्सों की ओर से चार माह के सूद की राशि भुगतान करने का अनुरोध किया गया। इसके आलोक में दोनों मंत्रियों ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया गया। सहकारिता मंत्री ने खरीद कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। निर्देश दिया कि मिलों को...