बाराबंकी, नवम्बर 18 -- सूरतगंज। एक व्यापारी पर धान खरीद के एवज में आठ लाख 62 हजार रुपए बकाया नहीं दिए जाने का आरोप किसानों ने लगाए है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के लालापुर, खडेरा निवासी आयुष, मनीष, अमरेश कुमार, प्रताप, शिवनरायन, सहजराम, कुलदीप, मुन्नू, रामबहादुर, रीतेश, राजू वर्मा, सुंदरलाल, अखिलेश, जितेंद्र, प्रदीप, महादेव, जगतपाल, रामसिंह, पृथ्वीराज, अंकित यादव, समार सिंह, कमलेश कुमार, श्रवण, रिंकू, राजेश, झबरा, शकील, सुधीर वर्मा और बब्लू ने बताया कि तीन अक्टूबर को राहुल पाण्डेय और रोहित के माध्यम से वीरेंद्र वर्मा के हाथों धान बेचा था। एक सप्ताह में रूपये देने की बात कही थी। लेकिन एक माह से अधिक हो गए परंतु अभी तक रुपये नहीं मिले। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि पीड़ितों की तहर...